Monday 6 July 2020

द स्टारी नाईट और सुशांत सिंह राजपूत


14 जून को जब सुशांत सिंह राजपूत हमारे बीच से अचानक नाराज या क्षुब्ध हो कर चले गए। हम सब उस दुनिया का एक हिस्सा है जिससे उनका मन ऊब गया था।

चैनलों की बकवास से से हार कर मैंने उनका ट्यूटर अकाउंट खोला........शायद कुछ कहा हो।
उनकी वाल पर वेन गाग की पेंटिंग द स्टारी नाईट टंगी थी।

1889 की इसी जून के महीने में विन्सेट वेन गाग ने यह पेंटिंग सेंट रिमे के ऐन्सलम में अपने बेकाबू हो रहे डिप्रेशन के इलाज के दौरान बनायी थी।

थोड़े समय पहले ही डिप्रेशन और रचानात्मक के किसी भंवर में उलझे गाग ने चाकू से अपने कान को काट लिया था।

आप पेंटिंग में नीले विशाल आसमान के नीचे मनुष्यों द्वारा निर्मित क्षुद्र भवनों को काली रेखाओं से दिखाया है। ऐसा लगता है किसी सपने को चित्रित किया है। इस पेंटिंग में 11 तारे हैं जिसे वैसा कुछ जिनेशिश 37:9 में भी उद्दत है जहां सेंन्ट जोसेफ एक सपने में एक ओर सपना देख रहे होते है।

सुशांत के बगैर कुछ कहे सफलता के शिखर से यूं चले जाने जैसे मौन विन्सेट गाग ने भी इस पेंटिंग के बारे में रखा, कभी किसी पत्थर में इसके बारे में कुछ नहीं कहा।

पेंटिंग में साईप्रस पेड़ की सुखी टहनियों पर तेज घुमाव और ब्रुश के सघन स्ट्रोक सीधे खड़े भवन प्रकृति की रिदम को जैसे तोड़ रहे होते हैं।

पहले लोगों ने सोचा शायद गाग के कमरे खिड़की से ऐसा कुछ दृश्य दिखता होगा। पर उनके कमरे में न पूरब दिशा में खिड़की थी न ऐसा कोई दृश्य। यह सब रचनात्मक के शिखर पर उभरी कोई उनकी कल्पना रही होगी। जो उनके स्तर का कलाकार ही वहां से मूर्त रुप दे सकता था। कभी न्यूयॉर्क जाएं तो मूल कृति को म्यूजियम आफ मार्डन आर्ट में जरूर देखें।

मैं रचनात्मक और अवसाद के उस एक क्षण में अपने अभिनेता के पास होना चाहता था। इसको महसूस करने के लिए आप को उस तरह तक पहुंचना होगा। अगर वह क्षण निकल जाता या सुशांत किसी और किरदार कनेक्ट हो चुके होते तो संभव है उनकी रचनात्मकता को कोई रास्ता मिल पाता..... शायद।

37 साल की उम्र में सीने में गोली मारी कर वेन गाग ने सुसाइड या यूं कहें कि इस दुनिया से क्षुब्ध हो कर सुशांत की ही भांति जिसे हम सफलता कहते हैं उसे छोड़ कर चले गए थे।

Sunday 4 November 2018

यही समय है कविता का


यही समय है कविता का

पूंजी ने ध्वस्त
कर दिये
लोकतंत्र के
सभी स्तंभ
और आसार

प्रौपोगैढा के
नौबतखाने मे,
तूत्ती की आवाज
भर रह गया है
सच

अरसे तक
कोई झांका नहीं
काल कोठरी
के भीतर
लहू जम गया था
फर्श पर गहरा

अपने ही लहू से
कवि ने लिख दी थी
आजादी की
कविता

काल कोठरी
मे कैद से
रोज मार्निग वाक
पर निकलता था
कवि का मन

कवि की नश्वर
देह को
किया जा सकता है
कैद
अंनत मे विचरण
करता है उसका मन


कैद की अपनी
सीमाऐं है
कवि हर सीमा
के पार


Sunday 21 October 2018

जात बाहर


यूं कहने को तो वो मेरी छोटी बहन थी,पर उसने मुझे कभी बड़ी दीदी की कमी महसूस नहीं होने दी। मेरे और छोटी के बीच वो हमेशा मिस राईट ही रही। उसका केवल नाम ही ’छूटन‘ था पर वास्तव में वो सबकी दादी थी। उसने कभी इच्छाओं को मूल्यों पर हावी नहीं होने दिया। हमारे बीच वो मम्मी पापा के प्रतिनिधि के रुप में जानी जाती थी।

पापा की ट्रान्सफर वाली नौकरी में कब शहर,स्कूल बदलते बदलते हम बड़े हुऐ, खुद ही नहीं जान पाए। बचपन के झगड़ो में हमें कभी यह अहसास ही नहीं हुआ कि हम भाई बहनों का यह साथ जिन्दगी का बहुत छोटा हिस्सा है।

हमने कभी यह नहीं सोचा था कि वो एक रात चुपचाप हमेशा हमेशा के लिए घर छोड़ कर चली जाऐगी। वो शाम में जिन्दगी में कभी नहीं भूल सकता। पापा कमरे में टीवी पर समाचार देख रहे थे। उन्हे शायद नहीं पता था कि सारे जरुरी समाचार टीवी पर नही मिलते। रात को आठ बजे करीब पापा ने टीवी से नजर उठा कर घड़ी को देखा था। इसका मतलब यह होता है कि अब वे बेबी के आने की आवाज माने उसकी लूना के रुकने की आवाज,उसका खास तरीके से दरवाजे को थोड़ा जोर से दो बार बजाना। वो कभी डोरबैल नहीं बजाती थी, जबकि विक्की आते ही एक लम्बी बैल बजाती थी। ऐसी बहुत सी आवाजों में से कोई भी एक आवाज सुनाई दे जाने के बाद ही पापा अपना कुछ अगला काम शुरु करते थे। मसलन घूमने निकल जाना या चाय के लिए कहना या कुछ और ....पर उस दिन ऐसी कोई आवाज नहीं हुई। उन्हे थोड़ी चिन्ता होने लगी थी। ऐसे में अक्सर मैं कुछ ऊटपटांग मलहम रुपी वाक्य बोल देता था, जिस पर बाद मे मुझे खुद ही झेंप होती थी। मैंने अपने आप को नियन्त्रित ही रखा।

मुझे पता था पापा अभी दरवाजा खोल कर बालकनी से दूर गली के नुक्कड़ पर लगी ट्यूबलाईट की धुन्धली सी रोशनी में गुजरनेवाले सायों को देखते रहेंगे। इतनी दूर अनजान सायों के बीच भी वे हम में से किसी को तुरन्त ही पहचान लेते है।

बचपन में सोचा करता था कि क्या उनके पास कोई शक्तिशाली दूरबीन है। मैने बचपन मे कई बार उनको दूरबीन से हमें देखते हुऐ रंगे हाथों पकड़ने की कोशिश की थी। पर मैं कभी सफल नहीं हो पाया। मुझे लगता था कि वे अपनी इस दूरबीन से मुझे भी अपनी ओर बढते हुऐ देख लेते हैं और मेरे आने से पहले ही उसे कहीं छुपा देते हैं।

जैसे ही पापा ने बाहर जाने के लिऐ दरवाजा खोला सामने छूटन के बाॅयफ्रैड विक्रम के दो दोस्त खड़े थे। ये दोंनो अपने कुछ साहित्य और पत्रकारिता के काम पर पापा से राय लेने कभी कभार आया करते थे। मुझे याद है पापा ने उनको देखते ही भीतर आने को कहा था, वे थोड़ा हिचकिचा कर भीतर आऐ.... ऐसा लगा जैसे वे दरवाजे से ही लौट जाना चाह रहे थे। पापा की एक दो कोशिश के बाद भी बातचीत कोई सिरा नहीं पकड़ पा रही थी। शायद वे कुछ और बातचीत करना ही नहीं चाह रहे थे और न ही उन्होंने छूटन के बारे में कुछ पूछा था। ऐसी ही कुछ अजीब सी चुप्पी में एक ने कहा -
- अंकल हम तो आपके लिए एक पत्र लाऐ थे।
- अच्छा कुछ नया लिखा है क्या ?
- नहीं ......नहीं ......हम रुपाली (छूटन का औपचारिक नाम) का पत्र लाऐ थे।
- रु.......पा.........ली

यह पत्र रफ पेज की सादा साईड पर लिखा गया था। कागज के आकार को देख कर लग रहा था, पत्र संक्षिप्त था। मुझे याद है पत्र पढते पढते पापा का चेहरा कुछ अजीब सा विकृत हो गया था। छोटे से पत्र को पढने में उन्हें जरुरत से ज्यादा समय लग रहा था।
जीवन में कोई कितना भी आशावादी क्यों न हो कई बार हम ऐसे मोड़ पर पहुंचते हैं जहां से आगे कोई रास्ता नजर नहीं आता । वे स्वंय को ऐसे ही किसी डेड ऐण्ड पर खडा पा रहे थे। चारों तरफ वीरान रेगिस्तान में पसरी अमावस्या की रात सा अधेंरा फैल रहा था । शायद इस डेड ऐण्ड पर उनको समझ नही आ रहा था कि इसके बाद किसको क्या कहें।

मैंने आगे बढ कर पत्र उनके हाथ से लेना चाहा लेकिन उन्होने लगभग कागज के फटने की हद तक उसे जोर से पकड़े रखा। उनको इस अधेंरे में लगा छूटन ओर उनके बीच बस यही एक तार बच गया है वे इसको खोना नहीं चाहते थे।

- पापा!!!!!!......मैने जोर से बोला तब छोडा़ ।
पत्र में साफ लिखा था -
"पापा "
विक्रम और मैंने आज शादी कर ली है।
मैं बहुत खुश हूॅं। मैं और इन्तजार नहीं कर सकती थी। कम से कम इन हालातों में तो बिलकुल संभव नहीं रह गया था। जिस प्रकार विक्रम को लेकर घर में आऐ दिन जो तनाव बन रहे थे। जिस के साथ मेरा भविष्य जुड़ा हो, जो मेरे लिए इस शहर में रह रहा हो। उससे दूरी बना कर रखना मेरे लिए संभव नहीं था।
विक्की के रिश्ते, ताउजी की लड़कियों की शादी, भाभी की प्रेगनेन्सी मुझे भी इन सब की उतनी ही चिन्ता है, लेकिन एक की जिन्दगी के लिए दूसरे की जिन्दगी को स्थगित नहीं किया जा सकता।
मेरी चिन्ता करने की आवश्यकता नहीं है।"

इस के बाद घर का माहौल वैसा ही हो गया था जैसा होने की उम्मीद की जा सकती थी। पापा उन लड़को को इस बात के लिए राजी करने की मिन्नतै कर रहे थे वे उनको भी साथ ले जाऐ या वे एक बार छूटन को वापस घर ले आऐ।
- वो अब अपने घर ही है अंकल। कह कर वे लोग अपनी मोटरसाईकल से निकल गए।

वो शायद पहली रात थी जब हमारे यहां खाना नहीं बना। पापा बिस्तर पर ऐसे बैठे थे जैसे गांव के खेत में बाबा थक कर किसी नीमड़े की छांव में बैठ जाया करते थे। उनके चेहरे पर जेठ की चिलचिलाती तेज धूप का प्रतिबिम्ब तब भी महसूस होता था। उनके चेहरे और पसीने से भीगी देह से टकरा टकरा कर हवाऐं उनकी थकान को गला देती थी। पापा ने आधा गिलास पानी पिया था, पर उनके होंठ और गला अब भी सूखे हुये लग रहे थे।

बरसों शहरों में भटकने के बाद भी मुझे लगता है हम बुनियादी रुप से खेतीहर लोग ही हैं। अथक भागदौड़ के बाद भी वो सूकून नहीं मिलता जो रात में मां की दी हुई साग रोटी खाने के बाद या आंगण में पड़े ठण्डे बिस्तरों पर सोने पर मिलता था। गडाल से आती बाबा के माळा फेरने की आवाज सुनते सुनते पता नहीं कब नींद आ जाती थी।
"थै जाणौ रघनाथ,
हम तो कच्छ जाणे नहीं।
थै जाणौ दिनां रा नाथ,
हम तो कच्छ जाणे नहीं।
किशन कहै दोय घड़ी,
मथरा मे रहो।
किशन कहै...."

यह सब पापा के लिये अप्रत्याशित था। अक्सर काफी दूर की चीजें उनको दिख जाया करती थी पर इस बार ऐसा नहीं था, बचपन की भाषा में कहूॅं तो अब मैं जान गया था कि पापा के पास कोई दूरबीन नहीं है, अगर है भी तो अब हम उसकी रेन्ज से बहुत बाहर आ गऐ थे।

2.
कितना भी तेज तूफान हो, धीरे धीरे लहरें शांत होने लगती है । शादी के छ: माह बाद छूटन को पहली बार एक आयोजन में दिखे थे पापा । अपने एक पत्रकार साथी की सेवानिवृत्त होने का आयोजन था। पीछे की पंक्ति मे बैठ कर जल्दी निकलने के उद्देश्य से शायद सबसे पहले ही खाने की प्लेट ले ली थी। वही हमेशा की तरह थोडी सी दाल और दो चपाती ली हुयी थी। जल्दबाजी मे उनकी दाल प्लेट मे थोडी फैल भी गयी थी। ऐसा कभी होता नहीं है उनकी थाली में ।

सामान्यत उन्होंने आना जाना बहुत कम कर दिया था। यह उनका स्वभाव भी रहा है। जहां भी खुद को अनचाहा महसूस करते तो खुद ही कोई बहाना बना कर बाहर हो जाते ।
विक्रम बता रहा था कि कुछ लौगो ने तो कहना भी शुरू कर दिया था कि ऐसे तो शर्माजी इतने बडे पत्रकार बनते फिरते थे पर जब अपनी बेटी की बारी आयी तो वही दकियानूसी बाप निकले । आखिर बेटी को भाग कर शादी करनी पड़ी।

जो लोग पापा को कभी काम मे नहीं हरा पाऐ । उनको एक मौका मिल गया । वैसे उनको हराना बहुत आसान होता था, बल्कि दूसरे का सहयोग करने की ऐसी प्रवृति थी की एक सीमा बाद खुद ही खुद को हराने मे सहयोग करने लगते थे।

यह सही था कि पिताजी कुछ अवसाद मे भी चले गये थे ।

कुछ माह बाद उनको हमारे जाती समाज में भी जात बाहर कर दिया गया था । छूटन को तो यह बात काफी बाद मे पता चली दरअसल उनको जात बाहर करने से पहले बेटी और समाज मे से एक को चुनने का मौका दिया गया था।

समाज के पंच घर आऐ थे। खैनी खाते हुवे डालूराम जी बोले परिवार एक वटवृक्ष है। एट डाल टूट कर अलग होती है तो बहुत तकलीफ होती है। आज हमारे परिवार की बेटी जात बाहर शादी करगी तो हमारी ओर बेटीयों का क्या होगा ? भाग कर शादी की है, परिवार पर कलंक लग गया। अच्छा रहेगा ऐसी औलाद से तू भी रिशता तोड़ ले। हम पंचायत को समझा कर छूटन के अलावा बाकी परिवार को जात बाहर नही करने देगें। पापा बड़े भाईयों की बात सुनते रहे, आखिर में बोले भाईसाब कोई खुद का क्या एक हाथ काट सकता है। अब दूर्दिन आऐंगे तो सब भुगतगें छूटन को कैसे अकेला छोड़ दूं।
ताराराम जी बहुत नाराज हुवे एक तो तेरे को समझाने के चक्कर में इतना भाड़ा खाया। अब जात बाहर हो जाऐ तो हमारे पास रोने को मत आना। सम्भाल लैना फिर बाकी बच्चों के ब्याह सगपन।

कुण्डीया समाज ने एक बड़ा मैला करके विधिवत घोषणा करके परिवार को जात बाहर कर दिया। पापा के भाई लौग रिश्ता तोड़ने मे सबसे आगे रहे।

वैसेे तो जात पात जैसे बन्धनो की उन्होंने अपने जीवन मे कभी परवाह नहीं की थी । पर इसका असली मतलब दादीमां की मृत्यु पर समझ में आया।

अपने स्वभाव के अनुसार वे पहली बस से ही गांव पहुँच गये थे। कहते है जितनी देर वे घर मे रहे थे समाज और सगे भाईयों मे से एक भी जना घर मे नहीं घुसा था । अनचाहे होने के बावजूद शायद वह पहली बार ऐसा हुवा होगा जब वो किसी जगह इतना रूके थे।

मां की पार्थिव देह को औरों के भरोसे छोड़ के आना बहुत कठिन रहा होगा उनके लिऐ, पर जीवन्तपर्यत उन्होंने हमेशा सहयोग किया था । कौन बेटा होगा जो अपनी मां के ओसर को बिगाडे़गा ।

वे अपने सारे आंसू पी जाते थे। इससे उनका हृदय बहुत विशाल हो गया होगा। अन्दर जैसे कोई आसूंओ की झील रही होगी।

घर आने पर मन की शान्ति के लिऐ उन्होने, हांलाकि मां की देह तो नहीं थी पर उनकी एक तस्वीर के साथ पहली बार किसी पण्डित को बुला कर गीता पाठ के साथ शोक सभा की थी । शायद वे ऐसा कुछ करना चाह रहे थे जो मां की रुचि के अनुकूल हो ।

उस समय पहली बार छूटन शादी के बाद उनके सामने पड़ी थी । उसके जैसे आसूंओ से समझ गये थे कि यह केवल दादी के शोक मे नहीं है। उसके आंसूओ को बिना कुछ कहे गले लगा लिया था। पिता के फुटबॉल के मैदान जितने बड़े हृदय मे हमेशा सकून की सांस लेने की इफरात जगह रहती थी ।
- राजेश भारद्वाज

Sunday 14 October 2018

नज़मा का शौहर


बीकानेर से चले हुवै करीब दो घंटे से तो जायदा ही हो गये थे ! जून की गर्मी मे इस कच्चे रस्ते एक आध आकडों के अलावा कुछ नजर नहीं आ रहा था । अभी तक सोनपालसर गाँव का कोई नमो निशान तक न था ! मेने सोचा था डामर रोड छूटने पर जल्दी ही गाँव आ जायेगा ! संस्था की पुराणी जीप कैसे इन धोरो में चल लेती है यह भी कोई काम आश्चर्य न था मेरे लिए !
– क्या हुवा शिवजी आया नहीं आपका सोनपालसर ?
– अरे सर, दूर तो इतना नहीं पर कोई सीधा रास्ता नहीं है !
– लगता है आज रात तो रुकना पड़ेगा, में सोच रहा था आज रात की ट्रेन पकड़ कर सुबह जयपुर निकल जाता !
– आज तो तोडा मुश्किल हो जायेगा !
वैसे तो मेरा काम बस दफ्तरी खाना पूर्ति का था ! आज शिविर देख कर कल ओके रिपोर्ट भेजा देता !
यह एक बालिका शिक्षण शिविर है ! यह एक आवासीय शिविर होता है यहाँ प्राथमिक शिक्षा मे पिछड गयी बालिकाओं के लिए शिक्षा मे उनको दूसरा जीवनदान है। लड़किया छ माह यहाँ रह संस्था द्वारा नियुक्त शिक्षिकाओं से पढती है उसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी एक विशेष परीक्षा आयोजित करवा कर उनकी योग्यता जांचते है ! ज्यादातर बालिकाओं को कक्षा पांच पास का प्रमाण पत्र मिल जाता है। जिस लड़की की आगे पड़ने की गुंजाईश होती है ! वो आगे पढ़ने लग जाती है !
मैं जिस एजेंसीज से था उसने कुल ३५ लड़कियों को पढ़ने का फण्ड दिया था ! उसमे यह लोग ७५ लड़कियों को पढ़ा रहे है ! ओर मेरे को यहाँ भेजा गये है यह देखने के लिए की फण्ड का सही से उपयोग तो हो रहा है या नहीं …
पिछले माह के अवलोकन मे 13 वर्षीय नज़मा की गम्भीर खामोशी ने मेरा ध्यान खीचा था । गुलाबी से गौरे रंग आंखों के नीचे स्याह घेरे अलग से नजर आते थे।
समय के साथ इस लड़की मे सबसे ज्यादा परिवर्तन देखने मे आया था । सीखने की एक अलग सी धुन थी इस लड़की में । शिक्षण कार्य मे सबसे आगे थी । हस्तकला मे यह बेहद खूबसूरत चुटीले, परांदे बनाती थी ।
शिक्षिका ने बताया की – शिविर से एक साल पहले इसकी अम्मी का इंतकाल हो गया था । अकेले अब्बा को जवान होती बेटी बोझ लगने लगी । गांव के कुछ लौगो का तो कहना है कि पैसों के लालच मे लड़की का निकाह एक अधेड उम्र के आदमी से कर दिया । कुछ ही घंटो के निकाह मे नज़मा की गांव से विदाई हो गयी। उसके पक्ष मे कोई न था, साथ मे खेलनेवाली सहेलियां ज्यादा कुछ विरोध दर्ज नहीं करा पायी ।
ससुराल मे असहनीय हालत बनने पर एक रात मौका पा कर नज़मा अपने शौहर के यहाँ से भाग निकली । पूरी रात सुनसान खेतों मे चलती हुयी सुबह अधमरी हालत मे दूसरे गांव मे रह रही अपनी नानी के घर के आ गयी। नानी बूढ्ढी तो जरुर थी पर उसके रहते न तो नज़मा के पति की हिम्मत पडी ना ही अब्बा आने का हौसला जुटा पाया ।
वहाँ से न जाने क्या सोच कर नानी ने इसे बालिका शिक्षण शिविर भेज दिया । उस दिन मे वहीं था, आज भी याद है उनके शब्द – मेरी सासों का क्या भरोसा साब, मै कब तक दांत भींच कर इनको रोके रखूंगी, मेरे बाद इस बच्ची क्या होगा…या अल्लाह थोड़ी सी और मौहल्लत देदे..
सुना है नज़मा का शौहर अब शिविर खत्म होने का इतंजार कर रहा है । पिछले माह उसने नज़मा को सुर्ख लाल रंग का परांदा ला कर दिया था । जिसे शिविर की सब लडकियों ने तो बहुत पंसद किया पर नज़मा उसको कभी नहीं पहनती ।

Monday 3 September 2018

बाल दिवस का सलीब


मुझे माफ़ करना चाचा नेहरू बाल दिवस पर तुम्हारे नाम पर छपे करोड़ों रूपए के विज्ञापनों के बावजूद मुझे अपने बचपन वह ग़रीब शिक्षक याद आता है जो तमाम सरकारी आँकड़े जुटाने के बावजूद इतना तो पढ़ा ही देता था की हम लोग अगली कक्षा हेतु पास तो हो ही जाते थे ।
गुजरात के छोटे से गाँव के शिक्षक गिजुभाई बधेका ने बाल मन को समझने और माक़ूल शिक्षा दर्शन की खोज में अपना जीवन लगा दिया । रवीन्द्रनाथ ने बच्चों की बेहतर विकास हेतु शांति निकेतन में कई प्रयोग किऐ । बाल दिवस पर आपके ज़ेहन में ऐसे कितने ही नाम याद आ रहे होगें ।
मुझे नहीं पता की यह कितना उचित है पण्डित नेहरू के जन्म दिवस को राष्ट्रीय स्तर पर बाल दिवस घोषित करना ?
किसी राजनेता को अमर करने का सलीब कब तक हमारे बच्चे ठोएगे ?

Saturday 25 August 2018

बच्चों के सवाल...






यूँ आसान
नहीं होता
बच्चों के मासूम
सवालों के जवाब
उस क्षण
बचा तो जा सकता है
कुछ झूठी दिलासा से
पर उसका
मासूम सच्चा मन
सबकुछ
देख रहा होता है
हमसे कहीं ज़्यादा
संवेदनशील है उसकी
इन्द्रियाँ
यूँ आसान भी
नहीं होता
उसकी सच्ची आँखो
के आगे कुछ
झूठ बोल पाना
जल्द ही
उतर जाती है
इन झूठी दिलासाआें
की पपड़ियाँ
झूठ से भरे
रिश्तों मे
कहीं बच्चा
यह न मान ले
इस दुनिया में
सभी बोलते है झूठ

Thursday 23 August 2018

मच्छर जैसे...

बचने की लाख
कोशिशों के
बावजूद

बहुत शातिर
तरीके से
चुपचाप
घुस आते है
आपके घरों के
भीतर तक

सबकुछ
सामान्य सा
दिखता है
उनकी मौजूदगी
के बावजूद

कब उतार दे
जानलेवा जहर
नसों मे
पता भी
नहीं चलता
धीरे धीरे
फैलता जहर
हावी होने
लगता है
दिलो दिमाग पर

कमजोर होती है
बच्चों की
प्रतिरोधक क्षमता ।

हत्यारे जानते है
अपना काम।

द स्टारी नाईट और सुशांत सिंह राजपूत 14 जून को जब सुशांत सिंह राजपूत हमारे बीच से अचानक नाराज या क्षुब्ध हो कर चले गए। हम सब उस दुनिया ...